
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘कमीने’ में काम किया था. खबरों की मानें तो इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही इनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. शाहिद-प्रियंका की नजदीकियों का एक किस्सा बड़ा फेमस है.
ये भी पढ़े जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारी थी Priyanka Chopra के घर पर रेड, Shahid Kapoor ने खोला था दरवाजा!
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स के साथ अफेयर को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा का नाम एक समय हरमन बावेजा के साथ ही शाहरुख खान, अक्षय कुमार और यहां तक कि शाहिद कपूर के साथ भी जुड़ चुका है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको शाहिद और प्रियंका के अफेयर के बारे में बताएंगे जो एक समय खूब चर्चाओं में था.

शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘कमीने’ में काम किया था. खबरों की मानें तो इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. शाहिद-प्रियंका की नजदीकियों का एक किस्सा बड़ा फेमस है. कहते हैं कि एक दिन सुबह-सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रियंका चोपड़ा के घर रेड मारी और जानते हैं दरवाजे पर कौन था? जी हां, सही पहचाना आपने… दरवाजा खुद शाहिद कपूर ने खोला था.

जब यह खबर बाहर आई तो प्रियंका ने कहा कि शाहिद उनके घर पर मौजूद नहीं थे. प्रियंका के अनुसार, ‘शाहिद उनके पड़ोसी थे और रेड के वक्त वो पूरी तरह अकेली थीं. इसलिए उन्होंने मदद के लिए शाहिद को बुला लिया था.’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रेड में प्रियंका के घर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन खबरों का खंडन किया था. बताते चलें कि प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ 2 दिसंबर 2018 में शादी कर ली थी.